मौनी रॉय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआतसाल 2006 में TV सीरियल “ क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से की थी जिसमें उन्होंने कृष्णा तुलसी की भूमिका निभाई थी।
फिर उन्होंने कई अन्य लोकप्रिय टीवी सीरिअल्स में काम किया. देवों के देव … महादेव में सती की भूमिका निभाने पर उन्हें लोकप्रियता मिली।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में पंजाबी फिल्म “हीरो हिटलर इन लव” से की थी।
फिर उन्होंने गोल्ड, केजीएफ: चैप्टर 1, मेड इन चाइना और वेले जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया।
मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 क कूच बिहार, पश्चिम बंगाल में एक बंगाली परिवार में हुआ था।
मौनी ने अपनी पढाई केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की और उसके बस मॉस कम्युनिकेशन की पढाई जामिया मिलिया इस्लामिया से पूरी की।
हालांकि मौनी पढाई बीच में ही छोड़कर एक्टिंग और फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत अजमाने के लिए मुंबई पहुंच गयीं।
मौनी रॉय ने सूरज नांबियर से 27 जनवरी 2022 में गोवा में शादी की है।
सूरज नाम्बिअर एक बिज़नेसमैन हैं. इनकी शादी दक्षिण भारतीय रीती रिवाज के साथ संपन्न हुई है.
मौनी रॉय ने अपने क्षमता को प्रदर्शित करते हुए कई अवार्ड को भी जीता है
वो कत्थक के साथ ही और भी कई तरह के डांस के स्टाईल को सीख चुकी हैं. साथ ही उन्हें क्रिकेट देखना भी काफी पसंद है
मौनी रॉय के दादा जी थिएटर आर्टिस्ट थे, जिनका नाम शेखर चंद्रा रॉय था
अभिनय का गुण उन्होंने अपने दादाजी से लिया है वो बचपन से ही आर्ट के तरफ ज्यादा आकर्षित थी