आज हम आपको GST ke new slab के changes के बारे में बताएंगे। करीब 5 साल बाद पहली बार जीएसटी के स्लैब में बदलाव का अनुमान है। उस बदलाव में जीएसटी के नए स्लैब बनाने का अनुमान है। लेकिन राहत की बात यह है कि जहां कुछ प्रोडक्ट पर जीएसटी ज्यादा लगने की उम्मीद है वही पर कुछ प्रोडक्टस पर जीएसटी कम करने की तैयारी की गई है।

जीएसटी काउंसिल की अगली महीने की बैठक में 5% स्लैब को खत्म करके ज्यादा खपत वाले प्रोडक्टस को 3% के स्लैब में लाया जा सकता है। वही बाकी के आइटमस 8% के नए स्लैब में डाला जा सकता है। जीएसटी टैक्स स्लैब में चेंज करके सरकार राज्य के रिवेन्यू में बढ़ोतरी करना चाहती है ऐसा करके राज्यों में कंपनसेशन के लिए केंद्र पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। हालांकि टैक्स बढ़ने से आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ने का डर सता रहा है। जिससे की महंगाई बढ़ने का भी डर है।
इसलिए ज्यादा यूज होने वाले प्रोडक्ट्स पर लगने वाला जीएसटी को 5% से घटाकर 3% के स्लैब में लाया जाने का अनुमान है। इसलिए सरकार जो नॉन ब्रांडेड फूड आइटम्स है, जिन पर अभी टैक्स नहीं लगता है उन पर 3% जीएसटी लगाने का अनुमान है। और 5% की स्लैब को खत्म करके 7% या 8% या 9% करने का सरकार फैसला ले सकती है। 5% स्लैब में हरएक आइटम पर 1% की बढ़ोतरी से सरकार को सालाना 50,000 करोड़ का अतिरिक्त रिवेन्यू प्राप्ति होगी। फिलहाल जीएसटी काउंसिल अनेक विकल्प पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि ज्यादातर आइटम्स पर 8% जीएसटी पर सहमति बनने की उम्मीद है। फिलहाल जिन प्रोडक्ट्स पर 5% जीएसटी है। जीएसटी की अगली बैठक May month के मिडिल में हो सकती है। उसके बाद ही पता चलेगा कि जीएसटी के किन-कन आइटम पर क्या क्या जीएसटी लगेगी।
New GST Slab, जीएसटी का बन सकता है नया स्लैब, GST Slab 2022