Welcome to thelearners.online. Today, we have explained about the Share market for beginners and the Share market tool.
Best Application for Share Trading
यदि आप शेयर मार्केट में पैसा बनाना चाहते हैं तो आपके फोन में यह App. जरूर होने चाहिए। जिससे आप अच्छे से ट्रेडिंग कर सकें और मार्केट से अच्छा पैसा कमा सके।
बीएसई इंडिया-

बीएसई इंडिया- बीएसई इंडिया मतलब मुंबई स्टॉक एक्सचेंज।
इस पर आप BSE की जितनी भी information है वह सब ले सकते हैं। इसके अलावा इस पर आप स्मॉल कैप कंपनी की भी देख सकते हैं। BSc app india पर आपको 30 बेस्ट कंपनी के शेयर के प्राइस की लिस्ट दिखती है तथा कलर वाइज भी पता लग जाता है, कौन सा स्टॉक बढ़ रहा है और कौन सा स्टॉक गिर रहा है।
यदि आपको किसी भी स्टॉक की डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप उस स्टॉक पर क्लिक कर सकते हैं। क्लिक करेंगे तो सारी जानकारी आपको उस शेयर के बारे में मिल जाएगी। यदि आप उन 30 शेयर्स के अलावा किसी और कंपनी के शेयर का प्राइस जानना चाहते हैं तो हम सर्च बार में जाएंगे और उस पर क्लिक करके अपने शेयर का नाम डालेंगे और सारी इनफार्मेशन उस शेयर के बारे में आ जाएगी। उसमें आप यह भी पता लगा सकते है कि वह आज शेयर कितना high गया है और कितना low गया। इस पर आपको शेयर के upper circuit और lower circuit भी दिखाई देंगे साथ ही इसमें आपको market cap, face value of share अन्य जानकारी दिखाई देती हैं।
यदि आप announcement tab पर आते हैं तो आपको यहां पर कंपनी की काफी जानकारी पता चल जाती है कि कंपनी का quarterly result कब आने वाला है, कंपनी क्या dividend दे रही है, कंपनी की board meeting कब है।अगर आप रिजल्ट पर क्लिक करते हैं तो क्वार्टरली रिजल्ट देखने को मिल जाता है। साथ ही आप पहले quarter दूसरे quarter के profit and loss की तुलना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो। Shareholding के ऊपर आपको प्रमोटर्स के बारे में जानकारी मिल जाती है।
click https://thelearners.online/
MoneyControl Application –
MoneyControl app.- यह ऐप सभी उन लोगों के पास होना चाहिए जो शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी चाहते हैं और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। यह ऐप भी उसी ऐप की तरह काम करता है लेकिन यह थोड़ा उससे एडवांस है। यहां पर आपको सेंसेक्स, निफ़्टी बैंक, निफ़्टी और मिड कैप एक साथ देखने को मिल जाते हैं। इसमें आपको ग्लोबल मार्केट के बारे में भी जानकारी मिलती है। क्योंकि जब ग्लोबल मार्केट में कुछ घटता है या बढ़ता है कुछ भी मूवमेंट होता है तो हमारे इंडियन मार्केट में भी उसका असर देखने को मिलता है। इसमें आपको उस दिन के स्टॉक्स के बारे में बताया जाता है कि कौन से 5 stock gainer और कौन से 5 stock loser हैं।
इसमें आप चार्ट द्वारा भी देख सकते हैं, PE Ratio क्या है और price to book value देख सकते हैं और earning per share देख सकते हैं। इसमें आप financial के ऊपर क्लिक करके इसके बाद आप financially ratio के ऊपर चले जाइए इसके बाद debt to equity क्लिक करेंगे तो आपको कंपनी के ऊपर कितना कर्जा है यह भी दिखाई देता हैं। इसमें आपको प्रमोटर्स ने अपने शेयर गिरवी तो नहीं रख रखे हैं। यह भी देखने को मिलता है जब हम किसी भी चीज में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो हमें इन सब के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। सब जानकारी लेने के बाद अच्छे से परख करने के बाद ही हमें किसी कंपनी के स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए। यह एप्स हमारी बहुत सहायता करते हैं।
Ticker Tape Application –
इसके बाद हम बात करेंगे ticker tape app. के बारे में। इस ऐप की स्क्रीन बड़ी कमाल की है यहां हम स्क्रीन पर क्लिक करके saved पर क्लिक करते हैं फिर create screen पर क्लिक करते हैं तो हमें कैसा र स्टोक्स की दिखाई देगी लेकिन हमें उस स्टॉक की लिस्ट देखनी है जिसका closing price सबसे ज्यादा हो यह स्क्रीन और है ऑफिस में बहुत फिल्टर लगा सकते हैं आपको किस तरह से स्टॉक के प्राइस देखने हैं P E Ratio के हिसाब से लगा सकते हैं, सेक्टर के हिसाब से लगा सकते हैं, market capital ke hisab se आदि। अगर आपको बहुत ही कमाल का स्क्रीन और यूज करना है तो आप ticket taper app लगा सकते हैं।
click https://thelearners.online/
Trading View Application
अगर आपको chart नॉलेज है तो आप Trading View app. को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह बड़ा ही कमाल का ऐप है Trading Veiw app के अंदर आपको एक से एक बढ़िया इंडिकेटर मिल जाते हैं यह बहुत ही इजी टू यूज़ है। यह पैड वर्जन है लेकिन आप इसे फ्री में भी यूज कर सकते हैं Login करके।
जीरोधा काईट –
अब चौथा ऐप है जीरोधा जो कि एक ट्रेडिंग ऐप है जीरोधा काईट बहुत ही इजी है कस्टमर ओरिएंटेड ऐप है इसमें हम बड़े आसानी से Sell और Buy शेयर्स को कर सकते हैं।
शेयर मार्केट ऐसी जगह है जहां पर हम कम समय में जल्दी से जल्दी पैसा कमा सकते हैं लेकिन जितनी जल्दी से है पैसा कमता है इतनी जल्दी से पैसा चला भी जाता है इसलिए हमें शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए अगर आपको शेयर मार्केट की बारे में और आगे जानकारी चाहिए तो आप thelearners.online वेबसाइट पर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
I hope that this short Share trading article would have helped you